Wednesday 27 January 2021

ओ भोलेनाथ रे ...

मेरे भोले नाथ !

 

ओ भोले नाथ रे,

नाथो के नाथ, दीनानाथ रे.

मेरे भोले नाथ रे....

करा दो भव से बेड़ा पार रे।...........1

 ओ भोले नाथ रे,

मेरे भोले नाथ रे....

 

ए विषधर, जटाधर, नीलकंठ, दीनबंधु,

हर लो सारे कष्ट मेरे ए श्रीकंण्ठ प्रभु,

हटा दो विपदा के बादल ओ भोलेनाथ रे,

मेरे भोले नाथ रे....

ओ भोलेनाथ रे...

कर दो जीवन खुशहाल, मेरे भोलेनाथ रे ।......2

 ओ भोले नाथ रे,

मेरे भोले नाथ रे....

 

ए अनीश्वर, सदाशिव ओ- शंकर शम्भू,

करो दया मुझ पर ओ दयानिधान प्रभु,

बता दो जीवन का सारए भोलेनाथ रे,

 मेरे भोलेनाथ रे।

ओ भोलेनाथ रे...

करा दो भव से मुक्ति पार, मेरे भोले नाथ रे।......3

ओ भोले नाथ रे,

मेरे भोले नाथ रे....

 


-  प व न
पवन कुमार वर्मा
शिमला, हिमाचल प्रदेश 



Wednesday 13 January 2021

खोया हूं पतझड़ सा कहीं ।।

खोया हूं पतझड़ सा कहीं ।।


खोया हूं पतझड़ सा कहीं ,आकर बंसंत कर दो।

संग कुछ रंग खुशी के,  तुम मेरे जीवन में भर दो ।............1


मालूम नहीं कितना मरा हूं या कितना जिंदा हूँ मैं ,

बस मेरा साथ देकर तुम ,मुझे फिर जिंदा कर दो।...........2


अधूरी ख्वाहिशे हैं इस दिल में और कुछ टूटे सपने,

आशा है पूरे करेंगे , लेकिन तुम मुझे हौंसला भर दो।.........3


उलझ गई  जो डोर  दुनियां की आपाधापी में कहीं ,

तुम जिंदगी की इस डोर में  एक नई तरंग भर दो ।...........4


तुम्हें देखकर दिल ही दिल पसंद आया हमें किरदार ,

इल्तेजा है कि हमसफर होकर ये चमन हसीन कर दो ।.........5



- पवन कुमार वर्मा  ( प व न )



एक तुम हों, एक हम हो

।। गीत ।। चाहतें , कम न हो । बातें , खत्म न हो। एक तुम हो ,  एक हम हों, न कोई गम हो , जब तुम संग  हो। मैं कहूं तुमको , तुम सुनो न, मैं देखू ...