Saturday 15 August 2020

हिंदुस्तान मेरी पहचान हो।

कुछ रंग हवाओं  संग आजादी के हो ,
हो केसर की खुशबू,  हरित चमन  हो ,

श्वेत वर्ण हो पल्लवित , कण कण में,
जन जन- मानस में चैन ओ अमन हो।
उस नील गगन से इस मातृभूमि तक 
अशोक चक्र सा प्रगतिशील भुवन हो ।

हो हिमालय सा दृढ़ निश्चय हर जन में,
ख्वाहिशों की खातिर संकल्पित मन हो।
गुलामी की जंजीरे न बंधी हो विचारो मेें,
सपनो की उड़ान को उन्मुक्त गगन हो ।


भाव हो त्याग व बलिदान के , मन में,
समर्पित होकर शहीदो  का सम्मान हो । 
तन मन धन न्योछावर हो इस मिट्टी पर ,
कतरा-कतरा लहू  भारत मां के नाम हो ।

एसे कुछ रंग हवाओं संग आजादी के हो ,
हो तिरंगा शान,हिदुस्तान मेरी पहचान हो ।





@पवन कुमार वर्मा ।
15.08.2020



एक तुम हों, एक हम हो

।। गीत ।। चाहतें , कम न हो । बातें , खत्म न हो। एक तुम हो ,  एक हम हों, न कोई गम हो , जब तुम संग  हो। मैं कहूं तुमको , तुम सुनो न, मैं देखू ...