Saturday 1 February 2020

नाईट मुंशी


"नाईट मुंशी" 

महीना बीत गया है रात्रि सेवा देते देते,
इंतजार है कोई सुध तो ले ,
तुम पूछोगे ये रात्रि सेवा क्या है ,
बस जान लो इंसान छोड़ पिशाच होना है । 
सो हो गया हूँ मैं भी अब पिशाच सा ही,
रोज शाम सुबह होती है शुरु होती है रात्रि चर्या ,
 निशाचरो सा भटकता तो नही,
 लेकिन एकटक रहता हूं रात भर,
जाने कब कहां से कौन सी खबर आ जाये ,
यहां कोई इंसान या प्रेत नही बल्कि
टेलीफोन की एक घंटी  मचा देती है तहलका रात भर,
कदाचित तोड़ देती है रात का सन्नाटा,
फिऱ भी पिशाच तो पिशाच ही है ,
एकपल भी आंख नही मूंदता,
साक्षी है ये रातो के चारो पहर के ढलने का ,
जो अक्सर अकेला रहता है रात भर ।
लेकिन एकमात्र नहीं है ,
मौजूद है एसा ही एक पिशाच आज हर थाने में ,
कुछ दिनो की बात हो तो ठीक है पिशाच होना  ,
लेकिन महीने हो जाये तो इंसानी आदते दूर होने लगती है,
प्रेत योनी की तरफ अग्रसन होने लगती है जिंदगी,
भयवाह लगने लगता है उजाला,
एसे ही उजाले से महीने दूर हो गये है मुझे भी,
इससे पहले की डराने लगे मुझे यह उजाला ,
कहीं बन न जाउं इंसान होकर भी पिशाचो सा,
ए हुक्मरानो बदल दो ये रात्रि सेवा ,
एक या दो दिन हो तो खुशी से जी ले पिशाच योनी भी,
 लेकिन महीनो चाहो तो संभव नहीं है रात्रि मुंशी सेवा ।।

#पवन कुमार वर्मा ।।
दिनांक 01.02.2020













एक तुम हों, एक हम हो

।। गीत ।। चाहतें , कम न हो । बातें , खत्म न हो। एक तुम हो ,  एक हम हों, न कोई गम हो , जब तुम संग  हो। मैं कहूं तुमको , तुम सुनो न, मैं देखू ...